बागपत, फरवरी 18 -- यूरिया की तरह अब 50 किलो वाला डीएपी का बैग अब एक बोतल में सिमट गया है। कुछ ऐसा ही 45 किलो के यूरिया बैग के साथ हुआ है। अब फसलों को बढ़ावा देने वाले यह दोनों रासायनिक उर्वरक नैनो बनकर बोतल में आ गए हैं। जिले के बिक्री केंद्रों पर यूरिया-डीएपी की बोतल उपलब्ध हुई हैं। नैनो डीएपी की एक बोतल 625 और नैनो यूरिया की एक बोतल 225 रुपये में किसानों को मिल रही है। केंद्र सरकार पीएम प्रणाम योजना के सहारे खेती से उर्वरकों के अंधाधुंध इस्तेमाल को धीरे-धीरे कम करने को जुटी है। नैनो यूरिया-डीएपी इसी पहल से जुड़ा प्रयास है। अगले तीन साल में सरकार इस योजना के माध्यम से यूरिया और डीएपी उर्वरकों के संतुलित उपयोग को पूरी तरह से खेती में उतारना चाहती है। इन दोनों उर्वरकों के पोषक तत्वों को अन्य उर्वरक के माध्यम से पूर्ति करने की नैनो पहल भी है।...