बगहा, अगस्त 6 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। यूरिया की किल्लत व मौसम की मार से हुए फसल नुकसान के मुआवजा को लेकर किसानों ने बगहा अनुमंडल के समक्ष मंगलवार से धरना-प्रदर्शन शुरू किया। भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों ने अनुमंडल के समक्ष धरना प्रदर्शन शुरू किया। साथ ही साथ एक ज्ञापन बगहा एसडीएम को भी दिया। किसानों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 15 दिनों के अंदर खाद की किल्लत दूर हो जाएगी। लेकिन 15 दिनों बाद भी किसान यूरिया को लेकर मारे-मारे फिर रहे हैं। इसके अलावा समय से यूरिया का छिड़काव नहीं होने से किसानों की खेती भी प्रभावित हुई है। दूसरी ओर बारिश की कमी के कारण धान के फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसान यूनियन ने किसानों की फसल क्षति को लेकर मुआवजे की भी मांग की है। किसानों का कहना है कि अगर सरकार के द्वारा...