पूर्णिया, अगस्त 4 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। जिले की प्रमुख व्यवसायिक मंडी भवानीपुर में इस समय यूरिया की कालाबाजारी धड़ल्ले से जारी है। बाजार के दुकानदार इस समय किसानों को 350 से लेकर 400 रुपया में बेखौफ होकर यूरिया बेच रहे हैं। जबकि सरकारी स्तर से यूरिया की कीमत 266 रुपया निर्धारित है। भवानीपुर प्रखंड के कृषि अधिकारियों को इससे कोई लेना देना नहीं है। इस समय किसानों को अपने खेतों में लगे धान, मक्का, केला एवं अन्य फसलों में यूरिया डालने की आवश्यकता है। नतीजतन किसान मनमाने कीमत पर भी यूरिया खरीदने को मजबूर हैं ,जिसका फायदा बाजार के दुकानदार उठा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि इसकी शिकायत किये जाने के बावजूद प्रखंड के कृषि अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है। किसानों ने बताया कि शिकायत करने के ...