मधेपुरा, अगस्त 29 -- घैलाढ़, संवाद सूत्र। प्रखंड के किसान यूरिया खाद की किल्लत से हताश और निराश हैं। किसानों को यूरिया खाद नहीं मिल रही है। अब तक मांग के अनुरूप यूरिया नहीं पहुंचने से अफरा तफरी मची हुई है। यूरिया के लिए किसान दिन भर भटक रहे हैं। प्रखंड में यूरिया खाद की कालाबाजारी को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई नहीं होने से दुकानदार किसान से मनमाना वसूली कर देर शाम खाद उपलब्ध कराते हैं। यूरिया के लिए किसान खाद दुकानों का चक्कर काट रहे हैं। शिकायत के बाद भी खाद की कालाबाजारी नहीं रूक रही है। खाद दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दाम 350 रुपए से लेकर 400 रुपया तक यूरिया खाद बेच रहे हैं। किसानों को जबरन खाद के साथ जिंक, जैम की बाल्टी मोटी रकम में दी जा रही है। किसान राजेंद्र यादव, पिंटू यादव, सौरभ कुमार भारती, आशुतोष यादव, गुड्डू यादव, संतोष ...