गंगापार, अगस्त 29 -- प्रयागराज के कौंधियारा थाना क्षेत्र के बारी बजहिया व आसपास के गांवों में किसानों को खरीफ की फसल के लिए यूरिया खाद की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों पर खाद नदारद है, जिससे छोटे और मझोले किसान परेशान हैं। इस स्थिति का फायदा उठाकर स्थानीय दुकानदार मनमाने दाम वसूल रहे हैं। बेलसारा के पूर्व ग्राम प्रधान शिवशंकर पाण्डेय ने बताया कि उनके मजदूर को सहकारी समिति से खाद नहीं मिली। बाद में बजहिया चौराहे पर स्थित एक सप्लायर ने यूरिया की एक बोरी 400 रुपये में देने की बात कही। इतना ही नहीं, उसने कम कीमत का सस्ता यूरिया भी दिखाया, लेकिन उसकी कोई गारंटी नहीं थी। मजबूर होकर मजदूर बिना खाद लौट आया। अकोढ़ा, लहबरा, गौरा, सेमरी समेत कई गांवों के किसानों ने बताया कि नकली खाद की बिक्री और असली खाद की कालाबाजारी ने स्थित...