मथुरा, दिसम्बर 23 -- उर्वरक विक्रेताओं पर विगत शुक्रवार को हुई छापेमारी में अनियमितता मिलने पर एक उर्वरक विक्रेता के खिलाफ थाना रिफायनरी में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के लिए की गई संयुक्त छापेमारी में सभी एसडीएम, कृषि एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने छापामार कार्रवाई कर यूरिया बिक्री की जांच की थी। यहां एसडीएम सदर ज्वांइट मजिस्ट्रेट अभिनव जे जैन एवं उप निदेशक कृषि बसंत कुमार दुबे ने रिफायनरी क्षेत्र के छड़गांव स्थित मै. आईएफएफडीसी कृषक सेवा केन्द्र पर छापेमारी की थी। उन्हें फर्म स्वामी देवी सिंह द्वारा दिखाए ऑनलाइन स्टॉक में 132.03 मैट्रिक टन यूरिया दुकान पर उपलब्ध दिखाया था, जबकि देवी सिंह कहीं भी उन्हें यूरिया नहीं दिखा सके। जिला कृषि अधिकारी आवेश कुमार सिंह ने सोमवार को फर्म संचालक देवी सिंह के विरुद्ध थाना...