प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 4 -- प्रतापगढ़। राष्ट्रवादी पाट्री के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर घरौनियां बनाकर भवन स्वामी को स्वामित्व के कानूनी दस्तावेज उपलब्ध कराने, यूरिया की कालाबजारी पर रोक लगाने की मांग की। इसके अलावा सरकारी रेट पर यूरिया उपलब्ध कराने, पट्टी के सदहा पावर हाउस दफरा माइनर पर पुलिया और गौहानी ग्रामसभा में जर्जर सड़क का निर्माण, विश्वनाथगंज के विक्रमपुर गांव में पानी की टंकी का निर्माण आदि समस्याओं के बारे में बताया और समाधान दिलाने की मांग की। इस दौरान आचार्य उमेश कुमार, कार्यकारिणी जिलाध्यक्ष, अशोक सिंह, छोटेलाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...