अयोध्या, अगस्त 13 -- मवई। किसानों को निर्धारित मूल्य पर यूरिया दिलाने के लिए एसडीएम रुदौली विकासधर दूबे की छापेमारी की कार्यवाही जारी है। मंगलवार को मवई चौराहा स्थित मुईन खाद भंण्डार पर किसानों से ओवररेटिंग की शिकायत पर एसडीएम ने छापेमारी की, हालांकि एसडीएम के पहुंचने से पूर्व ही दुकानदार शटर में ताला लगाकर भाग गया। एसडीएम ने दुकानदार को मौके पर बुलवाया और भीड़ जमा जमा हो गई। एसडीएम के निर्देश पर मवई एसओ भी पहुंचे। एसओ की मौजूदगी में किसानों को 267 रुपए में खाद वितरित कराकर एसडीएम ने खाद व्यवसाई मुईद को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यूरिया खाद में ओवररेटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...