सीतापुर, अगस्त 2 -- सीतापुर, संवाददाता। जिलेभर में यूरिया का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते 15 दिनों से रोजाना जिले के एक नहीं बल्कि कई हिस्सों में खाद को लेकर हंगामा हो रहा है। यूरिया की बोरी मिलने की आस में किसान सुबह पांच बजे से सहकारी समिति के सामने जाकर खड़ा हो रहा और लाइन में लग रहा है। इसे लेकर पुलिस तक बुलानी पड़ रही है। किसानों को एक-एक बोरी खाद के लिए घंटों कतार लगानी पड़ रही है। किसानों का कहना है कि समिति का ताला न खुल पाना और खाद न मिल पाना समस्या बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि आक्रोश में आकर किसान कभी सड़क जाम करता है तो कभी नारेबाजी करके अपना गुस्सा जाहिर करता है। आलम यह है कि पुलिस बुलाकर खाद बंटवानी पड़ रही है। शुक्रवार को बिसवां तहसील अंतर्गत बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति सलेमपुर में किसानों का आना सुब...