कानपुर, अगस्त 21 -- बिधनू। बिधनू ब्लॉक में खाद के लिए मारामारी चल रही है। खाद लेने पहुंच रहे किसानों को नए नियम बताए जा रहे हैं, वहीं जिन किसानों को यूरिया मिल भी रहीं है, उनसे भी ऊंचे दाम वसूले जा रहे हैं। बुधवार को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान की टीम मौके पर पहुंची बिधनू के सीढ़ी विकास खंड पहुंची तो वहां पर किसानों से ऊंचे रेट में यूरिया वितरित होती मिली। किसानों ने बताया कि दाम 266 रुपये है, जबकि उन्हें 320 रुपये तक अदा करना पड़ रहा है। कार्यालय सहायक अभिषेक ने बताया कि एक बीघा में 1 बोरी यूरिया का प्रावधान है। जबकि डीएपी 25 किलो मिलती है। बताया कि आरोप बेबुनियाद हैं। किसान मानक से ज्यादा यूरिया मांग रहे हैं। इनकार पर आरोप लगा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...