पलामू, सितम्बर 2 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला के किसानों को यूरिया की किल्लत से दो दिनों में छुटकारा मिलने की संभावना है। पलामू जिला में यूरिया की किल्लत को दूर करने के लिए जिला कृषि विभाग के सकारात्मक पहल पर पलामू में यूरिया का फुल रैक दो दिन में पहुंचने की उम्मीद है। विभाग की ओर से जानकारी मिली है कि पलामू के किसानों के लिए दो दिन में एचयूआरएल कंपनी का फुल रैक डाल्टनगंज में लगने की उम्मीद है। इसके बाद किसानों को यूरिया की आपूर्ति कर दी जाएगी। इसके पहले 22 अगस्त को इफको के रैक डाल्टनगंज में आया था जिसमें पलामू के लिए 850 मीट्रिक टन यूरिया आवंटन हुआ था। विभाग ने उसे सभी पैक्सों और एफपीओ को उपलब्ध करा दिया है। जिला में यूरिया के कालाबाजारी के खिलाफ जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देशन में बनाया गया टीम लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। जिला कृषि पदाधिकार...