बगहा, जुलाई 20 -- नौतन, एक संवाददाता। नौतन प्रखंड क्षेत्र में यूरिया की कल्लित और कालाबाजारी से किसान परेशान हैं। यूरिया के लिए किसान को दर-दर भटकना पड़ रहा है। कालाबाजारी की सूचना पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने शनिवार की दोपहर नौतन पहुंचकर मामले की जांच शुरू की तो बाजार में अफरा-तफरी मच गयी। खाद व्यवसायी दुकान बंद कर मौके से फरार हो गए। जांच टीम में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी ओमप्रकाश आदत्यि, प्रशक्षिु प्रखंड कृषि पदाधिकारी सौरभ कुमार शामिल थे। विभन्नि दुकानों के निरीक्षण के दौरान जांच टीम ने सरकारी दर पर किसानों को खाद उपलब्ध कराने का नर्दिेश दिया। ऐसा नहीं करने वाले दूकानदारों पर कार्रवाई करने की बात कही। पदाधिकारियों ने बताया कि किसी भी दूकानदार द्वारा ज्यादा रेट लेकर यूरिया बेचा जाता है तो इसकी शिकायत तुरंत विभाग को करें । दूकानदार के खिल...