हापुड़, जून 25 -- हापुड़ संवाददाता। थाना हापुड़ देहात के गांव दोयमी में प्रशासन, पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार की रात फर्जी तरीके से तैयार किए प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना संबंधी यूरिया और डीएपी के हजारों खाली कट्टे छापा मारकर बरामद किए हैं। इन खाली बैग में नकली उर्वरक, यूरिया और डीएपी भरकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसकी आपूर्ति किए जाने के संबंध में जानकारी मिली है। टीम ने विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आोरपियों की तलाश में जुट गई है। जनपद में उवर्रकों की किल्लत होते ही माफिया सक्रिय हो गए हैं। जिला कृषि अधिकारी को सूचना मिली थी कि पहले बड़े पैनामे पर अनुदानित यूरिया की कालाबाजारी हो रहा है। इस पर सूचनी की जानकारी डीएम अभिषेक पांडेय को दी गई। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर ईला...