जौनपुर, अगस्त 13 -- जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित रामपुरखुर्द गांव के पास दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने घर लौटते बैंक मित्र से छिनैती करने का असफल प्रयास किया। छीना झपटी में बैंक मित्र की बाइक गिर कर क्षतिग्रस्त हुई,वहीं उसे भी मामूली चोट आई।उसने मीरगंज पुलिस को सूचना दे दी है। मीरगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गांव निवासी लालचंद यादव यू बी आई मीरगंज और बंधवा शाखा का बैंक मित्र है।उसने मीरपुर सब्जी मंडी के पास रुपयों का लेन देन करता है। मंगलवार की शाम 7:30 बजे वह दुकान बंद कर घर जा रहा था। अभी वह घर से 500 मीटर दूर ही था कि पीछे से दो बाइक पर 5 बदमाश आकर उसे धक्का देकर गिरा दिए और रुपयों का थैला छीनने लगे।लालचंद थैला पकड़ कर लटक गया और जोर जोर मदद की गुहार लगाने लगा।उसी समय पीछे से लाइट देख बदमाश बंधवा बाजार की ओर भाग गए।उ...