बलिया, नवम्बर 12 -- बलिया। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया मुख्य शाखा पर बुधवार को बैंक का 107वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान आयोजित समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद सनातन पांडेय ने दीप जलाकार किया। उधर, बैंक स्टाफ, गाहक और रिटायर कर्मचारियों ने केक काटकर खुशी का इजहार किया। समारोह में शांति चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लोगों ने चिकित्सकीय परीक्षण कराकर नि:शुल्क दवाएं प्राप्त किया। बैंक के केन्द्रीय कार्यालय से लाइव प्रसारण के जरिए बैंक के नए उत्पादों का शुभारंभ किया गया। वहीं संगीतमय कार्यक्रम (म्यूजिकल प्रोग्राम) ने सभी को मुग्ध कर दिया। इस मौके पर बार काउंसिल के अध्यक्ष देवेंद्र दूबे, रोटरी क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्र, रणवीरेश्वर नाथ पाण्डेय, निशु श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यालय के मुख्य...