बलिया, नवम्बर 17 -- नवानगर। सिकंदरपुर कस्बा स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा में करीब एक माह से यूपीएस खराब है। इसके कारण ग्राहकों को भारी परेशानी हो रही है। ग्राहकों की मानें तो बैंक में किसी भी कार्य के लिए आने पर यदि लाइट चली जाए और जनरेटर चालू होने पर नेटवर्क आने में 25 से 30 मिनट तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं बिजली दोबारा आने पर भी लगभग आधे घंटे तक नेटवर्क बाधित रहता है। ग्राहकों का कहना है कि यह समस्या पिछले एक महीने से लगातार बनी हुई है, जिसके चलते बैंक का सामान्य कामकाज प्रभावित हो रहा है और उन्हें लंबे समय तक लाइन में खड़ा रहना पड़ता है। इस सम्बंध में शाखा प्रबंधक अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि यूपीएस जल गया है, मिस्त्री को बुलाया गया है जल्द ही ठीक हो जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...