नोएडा, जून 3 -- नोएडा,वरिष्ठ संवाददाता। यूपी 112 रिस्पांस टाइम में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर का दबदबा कायम है। मंगलवार को जारी मई माह की सूची में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर ने उत्तर प्रदेश में दूसरी रैंक हासिल की है। इसके मुताबिक, जिले में पीड़ितों तक त्वरित सहायता पहुंचाने में महज तीन मिनट 46 सेकेंड का समय लगा। सूची में गाजियाबाद पहले और हरदोई तीसरे स्थान पर है। मई में कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में शहरी क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पांस टाइम तीन मिनट 36 सेकेंड रहा। वहीं देहात क्षेत्र में पीआरवी का रिस्पांस टाइम तीन मिनट 50 सेकेंड रहा। कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर का औसत रिस्पांस टाइम तीन मिनट 46 सेकेंड रहा। गौरतलब है कि मई में प्रदेश के यूपी-112 में कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर ने कई बार पीआरवी ऑफ डे का खिताब प्राप्त किया है। रिस्पांस टाइम घटाने को लेकर कम...