मैनपुरी, नवम्बर 12 -- सुरक्षा के प्रति विश्वास और लोगों से संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से यूपी 112 द्वारा नगर के बस स्टैंड पर नुक्कड़ नाटक व एलईडी वाहन के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया गया। यूपी-112 टीम ने लोगों से संवाद कर सुरक्षा, सहायता, त्वरित पुलिस सेवा व आपातकालीन स्थितियों में डायल 112 नंबर का महत्व बताकर विस्तार से जानकारी दी। टीम ने बताया कि दिन हो या रात यूपी 112 हर जरूरतमंद की मदद के लिए तैयार है। टीम ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क दुर्घटना, छेड़खानी, घरेलू हिंसा जैसे मुद्दों पर यूपी 112 आपकी कैसे मदद कर सकती है उसे बताया। इस मौके पर इंस्पेक्टर नंदकुमार यादव, अमन पटेल, उपनिरीक्षक दलवीर सिंह, राजू शर्मा, संतोष, राज गुप्ता, काजल गुप्ता, नीरज, चंदन, रेखा तिवारी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...