बलिया, सितम्बर 13 -- बलिया, संवाददाता। कलक्ट्रेट स्थित गंगा बहुद्देशीय सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा विकसित भारत 2047 की अवधारणा को साकार करने के लिए संचालित 'समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री के इस मिशन को दिशा देने और प्रदेश को वर्ष 2047 तक एक विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया गया है। शुभारंभ जिले के नामित प्रबुद्धजनों और नोडल अधिकारी उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर तथा महात्मा गांधी और डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर फुल चढ़ाकर किया। वहीं जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने नोडल अधिकारी मासूम अली सरवर समेत अन्य अतिथि प्रबुद्धजन आईएएस अरविंद कुमार सिंह, डीएफ डीके सिंह, प्रेम नारायण सिं...