हापुड़, जनवरी 25 -- नगर के दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस-2026 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कर सबका मन मोह लिया। वहीं लोगों ने स्टॉल से खरीदारी की। उत्तर प्रदेश का रामलीला मैदान में तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन भी उत्तर प्रदेश दिवस के माध्यम से सरकारी योजनाओ का प्रचार प्रसार किया गया। विभिन्न विभागों की स्टॉल से लोगों को सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई। इस दौरान अधिकारियों ने स्टॉल का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने हस्त निर्मित सामानों की खरीदारी भी की। वहीं मैदान में खेलकूद के अलावा खान-पान की स्टॉल लगाई गई, जिनका स्वाद चख लोगों ने खूब आनंद लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...