रायबरेली, सितम्बर 17 -- रायबरेली, संवाददाता। 11 से 15 अक्टूबर तक नोएडा में आयोजित होने वाली 11वीं यूपी स्टेट स्केटिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग वाले खिलाडियों का ट्रायल बीस सिंतबर को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी बीस सिंतबर को रायन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित होने वाले स्केटिंग चयन ट्रायल्स में प्रतिभाग कर सकते है।ं चयन ट्रायल सुबह दस बजे से शुरू होगा। उपरोक्त जानकारी डिस्ट्रिक्ट रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के महासचिव अभिषेक द्विवेदी ने दी। उन्होंने कहा कि इस स्केटिंग ट्रायल्स में वही खिलाड़ी प्रतिभाग कर सकते हैं। जिनके पास प्रोफेशनल इनलाइन स्केट्स अथवा प्रोफेशनल क्वॉड स्केट्स है तथा वह खिलाड़ी भारतीय रोलर स्केटिंग महासंघ का पंजीकृत खिलाड़ी हो। अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि यह चयन ट्रायल स्टेट ऑफिशल्स के देखरेख में ...