शामली, मार्च 22 -- जिले में यूपी स्टेट पैरा गेम होगे, जिसके लिए आगामी 23 मार्च को स्तरीय ट्रायल होगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान ने बताया कि यूपी स्टेट पैरा एथलेटिक्स चौंपियनशिप गांव ताजपुर सिम्भालका स्थित होली चाइल्ड स्पोर्ट्स एकेडमी में आगामी 6 अप्रैल से 7 अप्रैल तक होगी। इसमें वही दिव्यांग प्रतिभाग कर सकेंगे जो ज़िले स्तर पर चयनित होंगे। इसके लिए ऊधमसिंह स्टेडियम में 23 मार्च को ट्रायल होगा और चयनित खिलाड़ी 6 अप्रैल को शामली में ही होने वाली राज्यस्तरीय चौम्पियनशिप में प्रतिभाग कर सकेंगे। इसमें 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर, 1500 मीटर, 5000 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक,गोला फेंक, क्लब थ्रो आदि खेल में ट्रायल दिया जाएगा। सब जूनियर वर्ग में 12 से 17 वर्ष के दिव्यांग बालक व बालिका और जूनियर वर्...