आगरा, जून 9 -- 16 और 17 जून को बरेली में होने वाली यूपी स्टेट आधिकारिक जूनियर व सबजूनियर ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए आगरा की टीम का सोमवार को चयन हुआ। स्वामीबाग स्कूल में हुए ट्रायल में खिलाड़ियों ने कड़ी मेहनत की। जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव पंकज शर्मा ने बताया कि बालक वर्ग में माधव गौतम, सूर्यांश रस्तोगी, यज्ञ अग्रवाल, मितुल सिंघल, अर्जुन चौधरी, आदित्य चौधरी, संतोष कुमार सिंह, यश मदान, हार्दिक पुरसवानी, गौरेश गांधी, ध्रुव चाहर, रिषभ यादव, अथर्व चाहर, प्रदीप गौर, सुदर्शन देबनाथ, ऋषभ सिंह, अर्पित श्रीवास्तव, तोशांत कुमार का चयन हुआ। बालिका वर्ग में लाव्या मगन, गौरांशी कटारा, रेजल सिंह बघेल, तनिष्का रावत, अनुष्का यादव, कृतिका सिंह, अविका गुप्ता, प्रेरणा चाहर, पूर्वा गांधी, तेजता बंसल का चयन हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...