आगरा, अक्टूबर 1 -- आगरा 3 से 5 अक्तूबर तक यूपी स्टेट अंडर-15 व अंडर-17 बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। जिला बैडमिंटन संघ के चेयरमैन विनोद सीतलानी ने बताया कि प्रतियोगिता में 400 से अधिक खिलाड़ी पूरे उत्तर प्रदेश से प्रतिभाग करेंगे। प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी में होने वाली प्रतियोगिता में आगरा के भी 50 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। विनोद सीतलानी ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 2 अक्तूबर से खिलाड़ियों का आगरा पहुंचना शुरू हो जाएगा। प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर उत्तर प्रदेश की अंडर-15 व 17 टीमों का चयन भी होगा। चयनित टीम नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...