आरा, मार्च 20 -- -दो तस्कर गिरफ्तार, जेल भेजा आरा, हमारे संवाददाता। पिकअप पर लदी यूपी से पटना जा रही 12 लाख रुपए की विदेशी शराब बक्सर-पटना फोरलेन पर बिहिया थाना क्षेत्र के अमराई कल्याणपुर मोड़ के पास उत्पाद विभाग की टीम की ओर से वाहन जांच के दौरान गुरुवार को जब्त की गई। इस दौरान मौके से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें शाम में जेल भेज दिया गया। इस मामले में जगदीशपुर उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। टीम की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। छापेमारी टीम का नेतृत्व सहायक उत्पाद आयुक्त रजनीश ने किया। सहायक उत्पाद आयुक्त को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद टीम का गठन कर छापेमारी और वाहन जांच का आदेश दिया गया। इस आलोक में टीम की ओर से वाहन जांच शुरू की गई। इस दौरान पिकअप के डाले में रखे...