मुरादाबाद, अगस्त 27 -- मुरादाबाद। मुरादाबाद के विकेट कीपर बैट्समैन आर्यन जुयाल का चयन दलीप ट्राफी में होने से वह अब दलीप ट्राफी खेलेंगे। आर्यन यूपी क्रिकेट लीग का आखिरी मैच खेल कर दलीप ट्राफी के लिए रवाना हो गए। वह यूपी लीग में गोरखपुर की टीम से खेल रहे थे। मुरादाबाद निवासी आर्यन जुयाल अच्छे बल्लेबाज हैं। यूपी लीग के शुरूआती मैचों में आर्यन का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन अंत में दो मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की। इससे उनका खोया फार्म भी लौट आया। जो दलीप ट्रफी ले लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। आर्यन जुयाल ने कानपुर के विरुद्ध यूपी लीग में नब्बे रनों की नाबाद पारी से धमाल मचाया। इससे आर्यन जुयाल का आत्म विश्वास बढ़ा है। गोरखपुर की टीम से ध्रुव जुरैल भी खेलते हैं ध्रुव और आर्यन दोनों का दलीप ट्राफी में सेंट्रल जोन की टीम में शामिल...