रुद्रपुर, जून 27 -- सितारगंज। यूपी रोडवेज की बस गुरुवार देर रात हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस में सवार एक यात्री और परिचालक घायल हो गए। गुरुवार देर रात यूपी रोडवेज की बस किच्छा मार्ग में नया गांव के पास हाईवे के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। बस चालक प्रवीण कुमार पुत्र हरवीर सिंह निवासी हापुड़ यूपी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल परिचालक और एक सवारी को रात में अस्पताल पहुंचाया। बस में एक ही सवारी थी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...