नोएडा, दिसम्बर 12 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने एजेंट प्रशिक्षण प्रमाणन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को 21वें और 22वें बैच के सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने रियल एस्टेट से जुड़े 82 एजेंट (प्रॉपर्टी डीलर) को प्रमाण पत्र सौंपे। संजय भूसरेड्डी ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम पहली बार दिसंबर 2024 में लखनऊ स्थित साक्षरता सदन में शुरू किया गया था। तब से अब तक पूरे प्रदेश में लगातार प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। यह प्रशिक्षण रियल एस्टेट से जुड़े सभी एजेंट (प्रॉपर्टी डीलर) के लिए अनिवार्य है। चाहे वे पहले से यूपी रेरा से पंजीकृत हों या नया पंजीकरण कराना चाहते हों। प्रशिक्षण चार दिनों का होता है। इस दौरान रियल एस्टेट अधिनियम, उपभोक्ता अध...