लखनऊ, नवम्बर 20 -- नोएडा में सबसे अधिक निवेश कुल 1586 यूनिट विकसित होंगी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने राज्य में रियल एस्टेट विकास को गति देते हुए 9 नई परियोजनाओं को मंजूरी दी है। प्राधिकरण की 189वीं बैठक में अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी की अध्यक्षता में विस्तृत समीक्षा के बाद कुल Rs.2,008.64 करोड़ निवेश वाली परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई। ये परियोजनाएं लखनऊ, बाराबंकी, प्रयागराज, चंदौली, अलीगढ़ और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में शुरू होंगी। इन योजनाओं के तहत कुल 1,586 यूनिट विकसित की जाएंगी, जिनमें फ्लैट्स, प्लॉट्स और विला शामिल हैं। स्वीकृतियों का फोकस शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों के संतुलित विकास पर है। सबसे अधिक निवेश नोएडा में दर्ज किया गया है, जहां Rs.1,536.99 करोड़ की तीन परियोजनाओं को मंजूरी मिली...