नोएडा, नवम्बर 11 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) ने मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर और वाराणसी समेत पांच जिलों में छह रियल एस्टेट परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं में फ्लैट और दुकान मिलाकर कुल 1,470 इकाइयों का निर्माण हो सकेगा। इससे Rs.लगभग 864 करोड़ रुपये का निवेश आने का अनुमान है। लखनऊ में हुई बैठक के बाद यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि बरेली में दो, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ और वाराणी में 1-1 परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। इससे लखनऊ में 136.94 करोड़, वाराणसी मेंRs. 48.94 करोड़, कानपुर नगर में 173.64 करोड़, बरेली की दो परियोजनाओं मेंRs. 60.42 करोड़ और गौतमबुद्ध नगर में सबसे अधिकRs. 444 करोड़ रुपये के निवेश आने की संभावना है। बता दें कि गत माह भी 10 से अधिक परियोजन...