नोएडा, अक्टूबर 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। उत्तर प्रदेश भू- संपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) की सोमवार को लखनऊ में हुई बोर्ड बैठक में गौतमबुद्ध नगर समेत प्रदेश के अन्य जिलों में आठ परियोजनाओं को मंजूरी दी गई। बैठक की अध्यक्षता यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने की। इन आठ परियोजनाओं में 1,948 करोड़ का निवेश होगा। इनमें फ्लैट, विला और दुकान मिलाकर 3,005 इकाइयों का निर्माण हो सकेगा। यूपी रेरा के अध्यक्ष संजय भूसरेड्डी ने बताया कि लखनऊ में तीन, प्रयागराज, आगरा, झांसी, नोएडा और फिरोजाबाद में एक-एक परियोजना को मंजूरी दी गई है। इससे यह स्पष्ट है कि रियल एस्टेट सेक्टर का विकास अब केवल पश्चिमी उत्तर प्रदेश या महानगरों तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे राज्य में फैल रहा है। इन परियोजनाओं के अंतर्गत बनने वाली 3,005 नई इकाइयों से लोगों ...