नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- यूपी में चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोर आम आदमी ही नहीं पुलिस अफसरों के घरों को भी अपना निशाना बना रहे हैं। चोरों ने राजधानी लखनऊ के विकासनगर में आईपीएस अधिकारी यमुना प्रसाद के बंद घर को निशाना बनाया। चोर यहां से 50 हजार रुपये व जेवर उठा ले गए। खिड़की की ग्रिल काटकर घर में घुसे चोरों ने बाथरूम में लगी 20 टोटियों तक को नहीं छोड़ा वह भी उखाड़ ले गए। तहरीर पर विकासनगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। विकासनगर सेक्टर-एक निवासी यमुना प्रसाद नोएडा कमिश्नरेट में डीसीपी के पद पर कार्यरत हैं। संजय विहार निवासी असित सिद्धार्थ ने बताया कि वह जीजा यमुना प्रसाद के घर अक्सर देख रेख करने जाते हैं। युमना प्रसाद का परिवार नोएडा में रहता है। 22 सितंबर को सिद्धार्थ घर पहुंचा तो बिजली नहीं आ रही थी। शिकायत पर विभाग के 23 सितंबर को...