लखनऊ, जनवरी 26 -- उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लाखों युवाओं के लिए साल 2026 की शुरुआत एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा निकाली गई लेखपाल भर्ती 2026 अब अपने आखिरी चरण में पहुंच चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास समय बेहद कम बचा है। यह भर्ती न सिर्फ पदों की संख्या के लिहाज से बड़ी है, बल्कि इसकी फीस और योग्यता भी युवाओं के अनुकूल रखी गई है।आवेदन की तारीखें और सुधार विंडो यूपीएसएसएससी ने लेखपाल के कुल 7,994 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 दिसंबर 2025 से शुरू की थी। आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2026 निर्धारित की गई है। अगर आवेदन के दौरान किसी प्रकार की गलती हो जाती है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आयोग ने आवेदन फ...