लखनऊ, मई 6 -- मरीज पौष्टिक भोजन लें, नियमित कसरत करें लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। अस्थमा मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। यूपी में करीब 50 लाख लोग अस्थमा की चपेट में हैं। समय पर इलाज व जीवनशैली में सुधार कर बीमारी पर काबू पाया जा सकता है। यह जानकारी केजीएमयू रेस्पीरेटरी मेडिसिन विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने दी। वह मंगलवार को रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन प्रेक्षागृह में कार्यक्रम को संबांधित कर रहे थे। डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अस्थमा एक पुरानी श्वसन प्रणाली संबंधी बीमारी है। इसमें वायुमार्ग में सूजन आ जाती है। वे संकुचित हो जाते हैं। जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है। अस्थमा मरीज को घरघराहट होती है। सांस लेने में तकलीफ होती है। बार-बार सीने में जकड़न व खांसी आती है। उन्होंने बताया कि अस्थमा एलर्जी, प्रदूष...