लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश में आज से स्टॉप डायरिया अभियान चलेगा। एनएचएम की मिशन निदेशक डा. पिंकी जोवेल ने इस संबंध में सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि प्री-मानसून एवं मानसून के दौरान विशेष कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में डायरिया के मामले तेजी से बढ़ते हैं। ऐसे में जनजागरूकता को बढ़ाने, स्वास्थ्य सेवाओं की तैयारी मजबूत करने, ओआरएस और जिंक के उपयोग को प्रोत्साहित करने तथा डायरिया की रोकथाम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण-5 के अनुसार, पांच वर्ष से कम उम्र के डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या में उल्लेखनीय कमी आई है। एनएफएचएस-4 में यह आंकड़ा 15 फीसदी था, जबकि एनएफएचएस-5 में घटकर 5.6 ...