नई दिल्ली, अगस्त 29 -- यूपी में लगातार समय दिए जाने के बाद भी ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाखों राशनकार्ड लाभार्थियों के राशन पर संकट के बादल मंडराने जा रहे हैं। सरकार ने राशन के पात्र लाभार्थियों को ई-केवाईसी कराने के लिए 31 अगस्त तक का समय दिया है। इस डेट तक ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभार्थियों का राशन तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया जाएगा। इस बीच जो ई-केवाईसी कराएगा उसका राशन ही वितरित होगा। जिला पूर्ति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ जनपद में 5 साल से ऊपर के कुल 24 लाख 12 हजार 957 राशन लाभार्थी हैं। इनमें से अभी तक केवल 20 लाख 45 हजार 276 ने ही अपनी ई-केवाईसी कराई है। यानि 3 लाख 67 हजार 681 सदस्यों के राशन पर खतरा मंडरा रहा है। ऐसा ही हाल हापुड़ जिले का भी है। यहां कुल 9 लाख 60 हजार 853 लाभार्थियों में से 8 लाख 19 हजार 83 ने ही ई...