फिरोजाबाद, अगस्त 7 -- महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस लाख दावे कर ले, लेकिन हकीकत में मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। यूपी के फिरोजाबाद से भी ऐसा ही मामला सामने आया है। गांव जा रही महिला के साथ दरिंदगी की कोशिश की गई। महिला ऑटो से अपने गांव जा रही थी। पीछे से आए कार सवार लोगों ने महिला को ऑटो से खींच लिया। कार सवारों ने महिला के कपड़े फाड़ दिए और रेप की कोशिश की। कुछ दूर जाने पर महिला ने शोर मचा दिया। महिला की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे लोग दौड़े तो आरोपी महिला को छोड़कर फरार हो गए। महिला ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना नारखी के मोहल्ला मेहताव नगर की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह ऑटो से अपने गांव जा रही थी। इसी दौरान पीछे से मोहल्ले के ही भूपेंद्र, कन्हीलाल, देवदत्त, जितेंद्र, शिवम कार में सवार होकर आए और...