मेरठ, नवम्बर 17 -- यूपी में सोमवार देर शाम भीषण हादसा हो गया। मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर अचानक से सड़क पर आई महिला को बचाने के प्रयास में ट्रक चालक ने बराबर में चल रहे पिकअप को साइड मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप का संतुलन बिगड़ गया और वह हाईवे से नीचे खेतों में पलट गया। कई पलटे खाते हुए पिकअप खेत में गिरा और कुछ लोग नीचे दब गए। पिकअप में दुल्हन को लेकर परिवार और रिश्तेदार बुलंदशहर से वापस सरधना लौट रहे थे। हादसे में दुल्हन की बुआ की मौत हो गई, जबकि 24 अन्य लोग घायल हो गए। सभी को एनसीआर मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया गया है। सरधना के मानपुरी गांव निवासी उम्मैद सिंह ने अपनी बेटी प्राची की शादी नौ नवंबर को बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र स्थित माकड़ी गांव निवासी हरीश पुत्र हरवीर से की थी। सोमवार को परिजन प्राची को लेने के लिए उसकी ससुराल पहुंचे थे।...