लखनऊ, दिसम्बर 4 -- राज्य सरकार के प्रयासों के चलते उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से घटकर 2.4 प्रतिशत रह गई है। एमएसएमई सेक्टर में ही दो करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीसीसी नीति 2025 से दो लाख से अधिक नई नौकरियां सृजित करने का लक्ष्य रखा है। वैश्विक कंपनियों के लिए प्रदेश में अनुकूल वातावरण तैयार करने का जो ठोस प्रयास किया जा रहा, उससे युवाओं को तकनीकी और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। रोजगार मिशन ने मात्र एक वर्ष में 1.25 लाख लोगों को रोजगार दिया है। एमएसएमई सेक्टर में इस समय 96 लाख से ज्यादा इकाइयां चल रही हैं और अब तक 2 करोड़ से अधिक को रोजगार मिला है। पिछले एक वर्ष में ही 18 लाख नए रोजगार मिले हैं। कौशल विकास मिशन ने युवाओं की क्षमता को मार्केट डिमांड के अनुरूप ढालकर 5.66 लाख को...