जुनावई, जुलाई 4 -- यूपी के संभल में शुक्रवार की शाम बड़ा हादसा हो गया। जुनवई थाना क्षेत्र में मेरठ-बदायूं राष्ट्रीय राजमार्ग पर बारातियों से भरी तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर पलटते हुए जनता इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। इससे गाड़ी के परखचे उड़ गए और उसमें सवार दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से हालत गंभीर देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से गाड़ी के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी मौके पर पहुंचे। हरगोविंदपुर गांव निवासी सूरज (20) की बारात बदायूं के बिल्सी थाना क्षेत्र के सिरतौल गांव में जा रही थी। अन्य गाड़ियों के साथ दूल्हा बोलेरो से निकला था। दूल्हा समेत गाड़ी...