लखनऊ, मई 13 -- -यूपी की कनेक्टिविटी को नया आधार देगा उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर: योगी -उत्तर-दक्षिण कॉरीडोर के लिए मुख्यमंत्री ने मांगी विस्तृत कार्ययोजना, जहां एनएच होगा, वहां एनएचएआई का सहयोग, ग्रीनफील्ड रोड भी बनेंगे -पूर्व-पश्चिम की तरह उत्तर-दक्षिण दिशा में भी सुनिश्चित होगी बेहतरीन कनेक्टिविटी -निर्माण कार्यों में यूपी निर्मित गुणवत्तायुक्त सामग्री को दें प्राथमिकता, प्रोत्साहित होंगे निवेशक: मुख्यमंत्री -विकास परियोजनाओं में सभी जनपदों और विधानसभाओं को मिले समान भागीदारी: मुख्यमंत्री -मुख्यमंत्री का निर्देश, सड़क सुरक्षा के लिए पीडब्ल्यूडी, परिवहन और पुलिस मिलकर करें समन्वित कार्य -गांवों में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पंचायत निधियों का करें प्रभावी उपयोग: मुख्यमंत्री -पुलों और रेल ओवरब्रिज की परियोजनाएं समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से प...