मेरठ, मार्च 17 -- बागेश्वर धाम के प्रमुख आचार्य पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर यूपी आ रहे हैं। वह यहां पर पांच दिनों तक अपना दरबार लगाएंगे। यह दरबार 25 मार्च से 29 मार्च तक लगेगा। मेरठ में जागृति विहार एक्सटेंशन में दरबार की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस दौरान धीरेंद्र शास्त्री के मुख से श्रीहनुमंत कथा सुनने कई मुख्यमंत्री और मंत्रियों के आने की संभावना है। सोमवार को कथा आयोजन समिति ने दरबार को लेकर कई जानकारियां साझा कीं। एसजीएम गार्डन में आयोजित पत्रकार वार्ता में हनुमंत कथा के मुख्य संयोजक नीरज मित्तल, सनातन कथा समिति के अध्यक्ष संजय त्रिपाठी, महामंत्री राजेश खन्ना, कथा सचिव गणेश अग्रवाल, मीडिया प्रभारी ऋषि त्यागी समेत अन्य पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया कि 25 मार्च को कथा मुख्य संयोजक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का स्वागत करे...