बुलंदशहर, अक्टूबर 27 -- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुहेलदेव पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर छतारी पहुंचे। भाजपा और सुभासपा के कार्यकर्ताओं ने फूलमालाओं से स्वागत किया। उन्होंने थाना परिसर में जिला पंचायत द्वारा बनाये गए सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन किया साथ ही परिसर में पौधरोपण किया। पुलिस ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके बाद उन्होंने नगला बंजारा चौंढेरा में बंजारा समाज की जनसभा को संवोधित किया। रविवार को प्रदेश के पंचायती तथा अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज विभाग के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने बंजारा समाज द्वारा आयोजित सामाजिक समरसता एवं अतिपिछड़ा बंजारा महासभा को संबोधित किया। ओपी राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा-सुभासपा गठबंधन पूरी मजबूती के साथ कायम रहेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में पार्टी की रणनीति अलग हो सकती है, ...