नई दिल्ली, जुलाई 6 -- यूपी के मथुरा में मुड़िया मेले के निरीक्षण को ई रिक्शा से निकले डीएम-एसएसपी के काफिले को परिक्रमा मार्ग में प्रवेश करने से एक होमगार्ड ने बागड़ी प्याऊ तिराहे पर रोक दिया। उन्होंने अपना परिचय भी दिया लेकिन होमगार्ड ने कहा कि ई रिक्शा परिक्रमा मार्ग में प्रतिबंधित हैं। इसके बाद काफिले ने रास्ता बदल दिया। होमगार्ड की ड्यूटी से प्रसन्न होने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने होमगार्ड को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी सीपी सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार का काफिला निरीक्षण के लिए ई रिक्शाओं से चल रहा था। एक ई रिक्शा पर डीएम और एसएसपी बैठे थे। यह काफिला जब बागड़ी प्याऊ तिराहे पर पहुंचा तो वहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड ने ई रिक्शा को आगे जाने से रोक दिया। होमगार्ड को बताया गया कि ई रिक्शा में डीएम-एसएसपी हैं...