लखनऊ, दिसम्बर 9 -- जल परिवहन प्रदूषण से मुक्त रखने का बेहतर विकल्प पर्यावरण को प्रदूषण से बचाना बड़ी चुनौती कानपुर और उन्नाव की फैक्ट्रियों को ज्यादा फायदा मिलेगा उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की पहली बैठक हुई पर्यटन को भी बढ़ावा देने पर लम्बी चर्चा हुई लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में जल का अपार भंडार है। जल परिवहन बेहतर विकल्प बन सकता है। इससे प्रदूषण से भी राहत मिलेगी। देश में चिन्हित 111 वाटर इनलैंड में से 11 यूपी में ही है। यह बातें उत्तर प्रदेश अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की मंगलवार को पहली बैठक में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कही। इस प्राधिकरण का गठन पिछले साल ही हुआ था। मंत्री ने कहा कि सभी पुराने शहर नदियों के किनारे बसे हैं। इसकी मुख्य वजह जल परिवहन ही था। उन्होंने उदाहरण दिया कि भारत की राजकुमारी रत्ना अयोध...