लखनऊ, जनवरी 6 -- -विभागीय आंकड़ों के अनुसार 2015 की तुलना में आई टीबी मरीजों में 17 प्रतिशत कमी -बीते साल 6.75 लाख मरीज खोजने का था लक्ष्य, 6.90 लाख की पहचान व इलाज किया गया -टीबी मरीज चिन्हित करने और इलाज के मामले में देश में अव्वल रहा उत्तर प्रदेश लखनऊ, विशेष संवाददाता। ट्यूबरक्लोसिस (टीबी) उन्मूलन के लिए ज्यादा से ज्यादा मरीजों की पहचान व इलाज के फार्मूले पर उत्तर प्रदेश एक बार फिर अव्वल रहा है। बीते साल प्रदेश ने 6.75 लाख मरीज खोजने के लक्ष्य की तुलना में 6.90 लाख मरीजों की पहचान की गई है। इससे पहले 2023 व 2024 में भी प्रदेश ने टीबी मरीज चिन्हीकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया था। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रदेश से टीबी उन्मूलन की दिशा में यह निर्णायक पहल है। यूपी में करीब 17 फीसदी मामले घटने का असर देश के टीबी संबंधी आंकड़ों पर भी पड़ा ...