लखनऊ, अगस्त 6 -- मौसम विभाग का 17 जिलों के लिए यलो अलर्ट झांसी में कच्चा मकान ढहने से महिला दबी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। यूपी के कई शहरों में बुधवार दोपहर बाद मौसम बदला और हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान तेज हवा और बादलों की गर्जना से लोग दहशत में रहे। झांसी में कच्चा मकान ढह गया जिससे एक महिला की दबकर मौत हो गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह से रात तक 17 जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, सुबह 8:30 बजे तक बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में अत्याधिक वर्षा का अलर्ट जारी किया है। बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, संभल, बदायूं, प्रयागराज राज, प्रतापगढ़, सोनभद्...