बांदा, नवम्बर 28 -- बांदा। संवाददाता यूपी बोर्ड परीक्षा में पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार परीक्षार्थियों की संख्या में काफी कमी आई है। पिछले वर्ष 45,289 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा थी। जबकि इस बार 41,565 परीक्षार्थी ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पंजीकृत हैं। जिले में करीब 3724 परीक्षार्थी घट गए हैं। जिले की यह स्थिति तब है,जब शासन और प्रशासन शिक्षा पर जोर दे रहा है। यूपी बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 18 फरवरी से प्रस्तावित हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में लगा हुआ है। परीक्षा केंद्रों के निर्धारण की प्रक्रिया चल रही है। तहसील में गठित टीमों को 28 नवंबर तक जिले के 175 विद्यालयों के सत्यापन का जिम्मा सौंपा गया था। 29 नवंबर को प्रस्तावित केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। इसके बाद सुझाव व आपत्तियां मांगी ...