आजमगढ़, दिसम्बर 2 -- आजमगढ़, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए संभावित 230 परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में तीन ऐसे भी विद्यालय शामिल हैं, जिनमें तीन साल पहले टीईटी परीक्षा में नकल कराने का मामला सामने आया था। बोर्ड की तरफ से प्रस्तावित केंद्रों पर चार दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज कराने का समय दिया गया है। यूपी बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनाने के लिए पहले विद्यालयों से आनलाइन आवेदन लिए गए। बोर्ड के निर्देश पर जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम के नेतृत्व में सभी तहसीलों में टीम गठित विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कराया गया। इसके बाद डीआईओएस कार्यालय से विद्यालयों की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड की गई थी। इन विद्यालयों की सूची में से बोर्ड की तरफ से 230 संभावित परीक्षा केंद्र घो...