जौनपुर, नवम्बर 19 -- जौनपुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन और शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिले में परीक्षा केंद्रों का भौतिक सत्यापन, सीसीटीवी व्यवस्था, पड़ताल रिपोर्ट, तथा केंद्र व्यवस्थापकों की नियुक्ति की प्रक्रिया की जा रही है। जिला स्तर पर गठित निरीक्षण टीमों को सभी केंद्रों का सत्यापन निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। इस बार की परीक्षा में कुल एक लाख 31 हजार परीक्षार्थी शामिल होने हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...